रामपुर कॉलेज प्रशासन अनियमितता और पक्षपात रवैये का आरोप लगाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कॉलेज परिजर धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि प्रशासन का विशेष राजनीतिक दल के प्रति झुकाव दिखा रहा है। इससे छात्रों के हितों की अनदेखी हो रही है। धरने के दौरान छात्रों ने रामपुर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पारदर्शी तथा निष्पक्ष व्यवस्था की मांग की। एबीवीपी के जिला संयोजक रवि वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि कॉलेज प्रशासन कार्यप्रणाली में सुधार करता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कॉलेज राजनीति का अड्ढा न बने वर्मा ने बुशहर स्वास्थ्य सोसाइटी को कॉलेज के खेल मैदान की दी गई अनुमति को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कॉलेज सभागार सभी क्षेत्रीय संगठनों के लिए समान रूप से उपलब्ध होना चाहिए। छात्रों ने कहा कि कॉलेज परिसर राजनीति का अड्डा नहीं बनना चाहिए, बल्कि इसे शिक्षा व छात्र कल्याण का केंद्र बनाए रखने के लिए परिषद संघर्ष जारी रखेगी।