शिमला के रामपुर के गानवी जोन के पेंशनरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 17 अक्तूबर को शिमला में होने वाली रैली में भाग लेने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। यह निर्णय आज गानवी अतिथि गृह में जीवन सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। बैठक में हिमाचल प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अमोलक राम ने सरस्कर से वर्ष 2016 से 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मियों की लंबित देनदारियों के शीघ्र भुगतान की मांग उठाई। इसके अतिरिक्त, पिछले तीन वर्षों से लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान न होने पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। पेंशनरों ने सरकार द्वारा महंगाई भत्ता (DA) समय पर न दिए जाने पर भी चिंता जताई। कार्यकारिणी का विस्तार किया गया इस मौके पर रामपुर खंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपू राम और ऑडिटर संत लाल ने पेंशनरों को संबोधित किया। उन्होंने सभी सदस्यों से संगठन की सदस्यता ग्रहण करने और 17 अक्तूबर को होने वाली जिला स्तरीय रैली में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। सूरत राम को गानवी जोन का सलाहकार नियुक्त किया गया, जबकि चंद्र सिंह, सागर दास और रामदास को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। कोषाध्यक्ष सैंज राम ने आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से ध्वनिमत से पारित किया गया। बैठक में संत लाल ऑडिटर, जोबन दास, सैंज राम मदारू, माल सिंह नेगी, कमल देवी, बहादुर सिंह फांकर, प्रेम पति, सूरत राम, विशु राम, दौलत राम सहित कई अन्य पेंशनर उपस्थित थे।

Spread the love