हिमाचल में टूरिस्ट इस बार अक्टूबर में भी बर्फ देख सकेंगे। आमतौर पर बर्फबारी के लिए दिसंबर जनवरी का इंतजार करना पड़ता है। मगर इस बार अर्ली स्नोफॉल से न केवल टूरिस्ट, बल्कि हिमाचल के पर्यटन कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की आस बंध गई है। राज्य के सीएम सुखविंदर ने भी टूरिस्ट से हिमाचल आने की अपील की है। टूरिस्टों के लिए भी अच्छी बात यह है कि कमरों की बुकिंग पर प्राइवेट होटलों में 20 से 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया- इससे पहले 11 अक्टूबर 2018 को केलांग में अर्ली स्नोफॉल 6 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया था। मगर इस बार 6 अक्टूबर को ही करीब एक फीट बर्फबारी हुई है। यह आज तक का सबसे अर्ली स्नोफॉल है। प्रदेश में बीते तीन दिनों के दौरान कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, मंडी, कांगड़ा और शिमला जिला के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। मगर कई जगह एक-दो दिन में बर्फ पिघल जाएगी। अब बात करेंगे उन 10 पर्यटन स्थलों की जहां टूरिस्ट अगले 4-5 दिन या फिर पूरे विंटर सीजन में बर्फ देख सकेंगे। 10 पर्यटन स्थल, जहां टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे.. HPTDC के होटलों में करवाचौथ पर 10% डिस्काउंट
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने अपने होटलों में करवाचौथ पर कपल के लिए 10% डिस्काउंट का ऐलान किया है। यह छूट 9 और 10 अक्टूबर को दी जाएगी। इस दौरान पूजा की ‘सारगी’ होटल द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। बर्फबारी के PHOTOS…

Spread the love