हिमाचल प्रदेश के ऊना के युवा SDM विश्व मोहन देव चौहान 11 दिन से फरार हैं। ऊना पुलिस SDM की तलाशी में जगह-जगह दबिश दे रही है, मगर उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। वहीं, आज रेप के आरोपों से घिरे SDM ऊना की अग्रिम जमानत याचिका पर आज फिर से हिमाचल हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। विश्व मोहन देव ने गिरफ्तारी से बचने को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। आज की सुनवाई के दौरान, ऊना पुलिस इस केस से जुड़ी स्टेट्स रिपोर्ट भी पेश करेगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट गिरफ्तारी से पहले अग्रिम जमानत देने से इनकार कर चुका है। शादी का झांसा देकर जबरन रेप के आरोप SDM ऊना पर एक युवती से शादी का झांसा देकर जबरन रेप करने, जान से मारने की धमकी देने और वीडियो दिखाकर ब्लैक मेल करने के आरोप हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 23 सितंबर को ऊना में मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर जबरन रेप: पीड़िता पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक एसडीएम से उसकी बातचीत सोशल मीडिया पर हुई। अधिकारी ने उसे कई बार अपने ऑफिस बुलाया। आखिर में 10 अगस्त को जब वह एसडीएम ऑफिस पहुंचीं, तो अधिकारी उसे पर्सनल रूम में ले गया। वहां उसने युवती के कंधों पर हाथ रखा, बाजू से पकड़ा और अपने सीने से लगाया। इसके बाद शारीरिक संबंध बनाए। 20 अगस्त को दोबारा ऊना रेस्ट हाउस बुलाया पीड़िता ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने उसे 20 अगस्त को रेस्ट हाऊस ऊना बुलाया। पीड़िता को वॉट्सऐप मैसेज करके बोला- वहां जाकर आप अपना नाम स्नेहा लिखवाना और अपने आप को असिस्टेंट प्रोफेसर सोलन बताना। पियून आपका कमरा खोल देगा। पीड़िता शाम करीब 07:45 के रेस्ट हाऊस पहुंची, लेकिन विश्व मोहन देव रात करीब 10:00 बजे आया। उस दिन दोबारा एसडीएम ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब शिकायत करने की बात कही तो अधिकारी ने दोबारा शादी करने का भरोसा दिया। उसी दिन अधिकारी ने 10 अगस्त को बनाए गए शारीरिक संबंधों की वीडियो भी दिखाई। पीड़िता ने अधिकारी पर वीडियो के आधार पर भी ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए। एसडीएम शादी से मुकरा पीड़िता ने बताया कि जब उसने शादी के लिए बोला तो एसडीएम ने कहा कि उसकी पहले ही सगाई हो चुकी है और वह ऊना का शासक हैं। उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और जान से मारने तक की धमकी भी दी। पीड़िता ने इसके बाद कई बार संपर्क किया कि वह उसकी वीडियो डिलीट कर दें, लेकिन इसने कहा कि वह वीडियो डिलीट नहीं करेगा। इसी बात पर ब्लैकमेल करता रहा। स्टेट वूमेन कमिशन ने भी संज्ञान लिया रेप के इस मामले में महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। महिला आयोग की चेयरमैन विद्या देवी ने बताया कि उन्होंने SP ऊना को फोन कर इस मामले में निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा दिया है। ASP ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस पीड़िता की शिकायत पर 23 सितंबर को ही मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और एसडीएम की तलाश जारी है।