हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात में तेज बारिश हुई। आज और कल भी राज्य के ज्यादातर भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। परसों यानी 15 सितंबर से मानसून कमजोर पड़ेगा। इसके बाद 17 सितंबर तक बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। इस सीजन में सामान्य से 43 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुका है। एक जून से 12 सितंबर के बीच 678.4 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 967.2 मिलीमीटर बादल बरस चुके हैं। एक से 12 सितंबर तक सामान्य से 133 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस अवधि में 64.6 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश की तुलना में 150.4 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। कुल्लू जिला में सामान्य से 363 प्रतिशत ज्यादा, सोलन में 256, ऊना में 241 प्रतिशत और शिमला में नॉर्मल से 231 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। मानसून सीजन में 386 लोगों की मौत इस मानसून सीजन में 386 लोगों की जान चुकी है। इनमें से 76 लोगों की मौत बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड से गई है, जबकि 40 लोग लापता है। इस मानसून सीजन में 4500 करोड़ की सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान हो चुका है। 1392 घर जमींदोज, 30 हजार मवेशियों की मौत प्रदेश में 1392 घर पूरी तरह जमींदोज, 6114 घरों को आंशिक नुकसान, 30 हजार पालतू मवेशियों की मौत, 529 दुकानों व उद्योगों को नुकसान और 6162 गौशालाएं टूट चुकी है।