शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पर डेड ज्यूरी में लैंडस्लाइड से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। शुक्रवार दोपहर को पहाड़ी से गिरी भारी चट्टानों के कारण सड़क पर आवाजाही रुक गई। 24 घंटे बाद भी एनएच-5 पर यातायात बहाल नहीं हो सका है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम रामपुर और आर्मी की टीम मौके पर पहुंची। सड़क बंद होने से किन्नौर, स्पीति के काजा और ज्यूरी सराहन क्षेत्र का संपर्क देश से कट गया है। सड़क पर गिरे हजारों टन मलबे ने यातायात को रोक दिया है। यात्रियों के वाहन और सेब से लदी गाड़ियां जाम में फंसी हैं। एनएचएआई सब डिविजन ज्यूरी के एसडीओ करतार शर्मा के अनुसार, बड़ी चट्टानों को मशीन से हटाना मुश्किल है। अब कंप्रेशर से होल कर ब्लास्टिंग की जा रही है। इसके बाद ही मलबा हटाया जा सकेगा। इससे पहले गुरुवार देर रात को भी ज्यूरी के मंगलाड खड्ड के पास पहाड़ी से चट्टानें टूटकर सड़क पर गिरी थीं। एनएच पर लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से यातायात बहाली में परेशानी आ रही है। यात्रियों के लिए पैदल सड़क पार करना भी मुश्किल हो गया है।

Spread the love