हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने बुधवार को शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में फेसबुक पर रंजीत सिंह नामक व्यक्ति द्वारा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी माता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का मामला उठाया गया है। युवा कांग्रेस के महासचिव डॉ. रंजीत सिंह वर्मा, अजय ठाकुर और सचिन ठाकुर ने कहा कि यह टिप्पणी प्रदेश की जनता की भावनाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से समाज में नकारात्मक माहौल बनता है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी का यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 500, 501, 504, 505 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 व 67 के तहत दंडनीय है। युवा कांग्रेस ने फेसबुक लाइव से जुड़े सभी डिजिटल साक्ष्य सुरक्षित रखने की भी मांग की है। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि सीएम और उनके परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समाज में शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Spread the love