कुल्लू में रविवार को बारिश हो रही है। कई जगह पर लैंडस्लाइड हुआ है। मनाली में फंसे टूरिस्टों को उनके स्थानों के लिए सुरक्षित निकल जा रहा है। लेह से वापस मनाली से होते हुए आने वाले जो टूरिस्ट मनाली में रोड बंद होने के चलते फंस गए थे, उन्हें कुल्लू मनाली लेफ्ट बैंक रोड खुलने के बाद निकला जा रहा है । शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक रोड एक बार फिर अवरुद्ध हो गई है। नग्गर के पास एक नाले में आए फ्लैश फ्लड से सड़क पर भारी मलबा जमा हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने मौके पर मशीनरी तैनात कर दी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक से दो घंटे में सड़क बहाल कर दी जाएगी। मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आज मनाली में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने का कार्यक्रम था। हालांकि भारी बारिश और खराब मौसम के कारण उनका दौरा स्थगित कर दिया गया है। विधायक गौड़ ने बताया कि मौसम साफ होते ही सीएम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। 2023 से ज्यादा नुकसान-विधायक गौड़
विधायक गौड़ ने बताया कि बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मनाली विधानसभा में इस बार 2023 से ज्यादा नुकसान हुआ है । जिला में कुल्लू मनाली एनएच का काफी बड़ा हिस्सा बह जाने के चलते लोगों से मंडियों तक नहीं पहुंचने के चलते उन्हें नुकसान उठा पद रहा है। मनाली में राजस्व विभाग के अधिकारी गांव गांव में पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनाली कुल्लू लेफ्ट बैंक रोड को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। जब एनएच पर भी काम शुरू हो चुका है।
