शिमला के रोहड़ू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गैर-पंजीकृत गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से पंजाब की एक युवती को गिरफ्तार किया, जबकि गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गेस्ट हाउस में देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा है। मामले की पुष्टि के लिए पुलिस ने शुक्रवार को एक विशेष टीम का गठन किया और एक युवक को ग्राहक बनाकर गेस्ट हाउस भेजा। शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की। डीएसपी बोले- गैरकानूनी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं
डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि मामले में जांच जारी है और पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस के अनुसार सेब सीजन के दौरान बाजार और सब्जी मंडियों के आसपास कई गैर-पंजीकृत गेस्ट हाउस सक्रिय हो गए हैं, जहां ऐसी गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। बाहर से युवतियों को बुलाकर यह धंधा चलाने की जानकारी प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। अधिकारियों ने कहा कि अब बाजार और मंडियों के आसपास इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाना जरूरी हो गया है।
