हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नगरोटा बगवां पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति को 230 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। राढ़ चौक पर बेंच पर बैठा था जानकारी के अनुसार पुलिस टीम नियमित गश्त के दौरान सुबह लगभग 6 बजे राढ़ चौक के पास पहुंची थी। वहां उन्होंने एक बेंच पर सतीश कुमार नामक व्यक्ति को संदिग्ध बैग के साथ बैठे देखा। पुलिस को देखते ही सतीश भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से 230 ग्राम चरस बरामद हुई। कालीगंज गांव का रहने वाला आरोपी डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी सतीश कुमार (36) राढ़ पंचायत के पास कालीगंज गांव का रहने वाला है। नगरोटा बगवां में उसकी कपड़ों की एक छोटी दुकान है। पुलिस को पहले से ही सतीश कुमार द्वारा चरस बेचने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस आरोपी को एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। कांगड़ा पुलिस ने बताया कि वे “नशे के प्रति शून्य सहिष्णुता” की नीति के प्रति प्रतिबद्ध हैं और इस बुराई के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। पुलिस ने उन जागरूक नागरिकों का आभार भी व्यक्त किया, जो समय-समय पर उपयोगी जानकारी साझा करते रहते हैं।

Spread the love