हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में तीन दिनों से अवरुद्ध स्किब्बा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 5 शुक्रवार सुबह बहाल हो गया। रोड खुलने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। इस रोड की जल्द बहाली के लिए राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने स्वयं अवरुद्ध रोड का निरीक्षण किया था। उनके निर्देश पर अवरुद्ध रोड पर विद्युत व्यवस्था की गई। मंत्री नेगी ने निरीक्षण कर दिए थे निर्देश वहीं बहाली कार्य में बीआरओ के अधिकारी, एचपीपीसीएल, पटेल कंपनी के अधिकारी, कानफेड चेयरमैन चन्द्र गोपाल नेगी और जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी भी मौजूद रहे। मंत्री नेगी ने सभी के सहयोग से रोड बहाली के निर्देश दिए। उनका उद्देश्य था कि पूह उपमंडल और स्पीति क्षेत्र को जल्द से जल्द मुख्य रोड से जोड़ा जाए। जिला परिषद सदस्य ने लगाए टिप्पर जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी ने रोड की जल्द बहाली के लिए अपनी मशीनरी और टिप्पर भी लगाए। केबिनेट मंत्री के निर्देश पर रोड बहाली के लिए उचित प्रकाश व्यवस्था भी की गई। देर रात तक भी रोड बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा। इसी कारण शुक्रवार सुबह रोड बहाल हो सका। शुक्रवार सुबह भी केबिनेट मंत्री स्वयं रोड बहाली स्थल पर उपस्थित रहे और सड़क का जायजा लिया। लोगों के नुकसान का लिया जायजा राजस्व मंत्री ने हाल ही में रिब्बा नाला में आई बाढ़ से रिब्बा गांव के लोगों को हुए नुकसान का भी जायजा लिया। उन्होंने रिब्बा गांव को जोड़ने वाले पुल का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि रिब्बा के रोलडंग नाले में बाढ़ आने से एनएच 5 अवरुद्ध हुआ था। इस बाढ़ से ग्रामीणों के सेब बगीचों को भी नुकसान पहुंचा था।

Spread the love