किन्नौर में गुरुवार को कैलाश यात्रा मार्ग पर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण फंसे 889 तीर्थयात्रियों को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने सुरक्षित बाहर निकाला है। 17वीं वाहिनी के सेनानी सुनील कुमार ने बताया कि किन्नौर प्रशासन से मदद का अनुरोध मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई। सहायक सेनानी समीर संगोलकी के नेतृत्व में 32 जवानों की एक पर्वतारोहण टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई। टीम को मौके पर पहुंचने के लिए लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। शाम 5:30 बजे बचाव अभियान शुरू किया गया। जवानों ने पर्वतारोहण और रस्सी बचाव की विशेष तकनीकों का उपयोग करते हुए 10 घंटे से ज्यादा समय तक लगातार काम किया। सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। बचे हुए तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए प्रशासन के एक और अनुरोध पर 16 जवानों की एक अन्य टीम ने दूसरे चरण में कुल 476 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस प्रकार आईटीबीपी के जवानों ने कुल 889 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बचाकर अपनी कर्तव्यनिष्ठा और शौर्य का परिचय दिया

Spread the love