कुल्लू में शुक्रवार को बारिश के कारण लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड आया है। मनाली और लाहौल स्पीति में मनाली-लेह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। मनाली क्षेत्र में लैंडस्लाइड और लाहौल स्पीति में फ्लैश फ्लड आया है। प्रशासन ने सूचना दी है कि मनाली से लाहौल वाया रोहतांग मार्ग पर शाम 6 बजे के बाद गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी। मनाली रोहतांग रोड पर रानीनाला के पास सड़क धंसने की स्थिति को देखते हुए 6 बजे के बाद शनिवार सुबह तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। मनाली से सोलंगनाला होते हुए अटल टनल तक धुंधी के पास हो रहे भूस्खलन के चलते एक बार फिर से रोड बंद हो गया है हालांकि सीमा सड़क संगठन के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है, लेकिन मूसलाधार बारिश के चलते रोड बहाली में समय लग सकता है । दूसरी ओर लाहौल स्पीति में भी विभिन्न जगहों पर फ्लैश फ्लड के चलते मनाली लेह जबकि उदयपुर किलाड़ मार्ग अवरुद्ध है। मनाली लेह मार्ग लाहौल के जिस्पा में मरशेन नाला में आए फ्लैश फ्लड के चलते बंद हो गया है। उदयपुर किलाड़ मार्ग भी तिन्दी से आगे बंद है
वहीं उदयपुर किलाड़ मार्ग भी तिन्दी से आगे पूहरा नाला में फ्लैश फ्लड के चलते बंद है। इस नाले में आए मलबे की चपेट में एक गाड़ी भी आ गई है जबकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है । डीएसपी केलांग रश्मि शर्मा के अनुसार प्रशासन द्वारा जिला में सड़कों की स्थिति ठीक होने तक वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है । स्थानीय अधिकारियों के अनुसार मनाली और लाहुल प्रशासन मुस्तैदी के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन द्वारा लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम विभाग ने क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। दोनों जिलों का प्रशासन प्रशासन मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए प्रयासरत है। राहत और बचाव कार्य भी जारी हैं। बीआरओ द्वारा मनाली और लाहौल में रोड बहाली के लिए मशीनरी तैनात कर दी है । यात्रियों को यात्रा में बदलाव करने और मौसम की स्थिति का निरंतर अपडेट लेते रहने की सलाह दी गई है।
