हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में सोमवार देर रात एक दुर्घटना हुई। भड़ावली पंचायत के कमलाऊ में एक बोलेरो कैंपर बेकाबू होकर सड़क से गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी भी लापता है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान देव चौहान उर्फ अंकु चौहान पुत्र मोहन लाल चौहान के रूप में हुई है। दूसरे व्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना पूर्व प्रधान भड़ावली पंचायत कृष्ण गोपाल भारद्वाज ने मंगलवार सुबह पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Spread the love