हिमालच प्रदेश में शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शिमला के रोहड़ू में पुलिस ने अवैध शराब की पेटियों से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में अवैध शराब की 353 पेटियां थी। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रोहडू की शुक्रवार रात एक टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम ने रोहड़ू के अणु कांसकोटी के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक (नंबर HP 63B 0818) की शक के आधार जांच की। पुलिस जांच में ट्रक से 353 पेटियां अवैध शराब बरामद हुई। इन ब्रांड की शराब मिली बरामद शराब में 198 पेटी मार्का संतरा, 89 पेटी रॉयल स्टेज, 10 पेटी ऑफिसर चॉइस, 12 पेटी ब्लेंडर प्राइड और 44 पेटी बियर किंग फिशर शामिल है। पुलिस ने मौके पर ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी चालक की पहचान पूर्ण दत्त (52) निवासी गांव शीलगांव, आनंदपुर तहसील, जिला शिमला के रुप में हुई। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर अवैध शराब का इतना बड़ा जखीरा जा कहां रहा था।

Spread the love