हरियाणा से माता ज्वालामुखी मंदिर में लंगर लगाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक हिमाचल प्रदेश में खूनी मोड़ पर पलट गया। जिससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, जिसके बाद ड्राइवर ने घबराहट में बाहर छलांग लगा दी और ट्रक पलट गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है। गनीमत रही कि ट्रक वहां खाई में नहीं गिरा, वर्ना सभी श्रद्धालुओं की जान जा सकती थी। चिंतपूर्णी-ज्वालामुखी रोड पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक सिरसा के ओढ़ां क्षेत्र से 25 श्रद्धालु कांगड़ा स्थित माता ज्वालामुखी मंदिर की तरफ जा रहे थे। एक ट्रक में सवार इन सभी लोगों ने वहां लंगर लगाना था। जब इनका ट्रक चिंतपूर्णी-ज्वालामुखी रोड पर पहुंचा तो ढलियारा के पास खून मोड़ नाम की जगह पर ट्रक बेकाबू हो गया। ब्रेक फेल का पता चला तो ड्राइवर कूदा, ट्रक पलटा
ट्रक के ब्रेक भी फेल हो गए। जब ड्राइवर को इसका एहसास हुआ तो उसने ट्रक को काबू करने की कोशिश करने के बजाय जान बचाने के लिए बाहर छलांग लगा दी। जिसके बाद ट्रक पलट गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई। एक श्रद्धालु सिरसा के ओढ़ां के रहने वाले बलदेव सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह मी मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ घायल श्रद्धालुओं को चिंतपूर्णी सिविल अस्पताल भेजा। वहीं अन्य को देहरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर ने कहा- रोकने की पूरी कोशिश की
इस बारे में ट्रक के ड्राइवर लखविंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने सुबह 4 बजे माता चिंतपूर्णी के दर्शन किए थे। इसके बाद वह ज्वालामुखी की तरफ रवाना हो गए। ढलियारा के पास तीखे मोड़ और गहरी उतराई में अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने कहा कि उसने ट्रक को रोकने की पूरी कोशिश की। उसने ट्रक से माइलस्टोन (मील बताने वाले पत्थर) पर भी टक्कर मारी ताकि उसकी स्पीड कम हो जाए और ट्रक रुक जाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद वह बाहर कूद गया और ट्रक मिट्‌टी के ढेर पर पलट गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही देहरा पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। हादसे को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में हादसे की वजह ब्रेक फेल ही सामने आई है।

Spread the love