हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सांसद कंगना रनोट पर तीखा हमला बोला। प्रतिभा सिंह ने कहा कि एक सांसद को भारत सरकार 5 करोड़ हर साल देती है। 5 साल में 25 करोड़ मिलते हैं। ऐसे में कंगना का यह कहना कि उनके पास फंड नहीं है। यह हास्यास्पद है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि कंगना अपनी सांसद निधि को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राशन बांटने, सड़कें व रास्ते बनाने पर खर्च कर सकती है, मगर वह प्रभावितों के बीच फंड और कैबिनेट नहीं होने का रोना रो रही है। उन्होंने कहा, कंगना अपनी जिम्मेदारियों से पीछे भाग रही है। उन्होंने कहा, कंगना आपदा प्रभावितों की दर्द समझती और संसद में यह बात उठाती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आपदा के लिए बजट लाने की बात करती। मगर, वह इधर-उधर की बातें करती हैं। मंडी की जनता पछता रही: प्रतिभा प्रतिभा सिंह ने कहा कि कंगना रनोट को चुनकर मंडी संसदीय क्षेत्र के लोग पछता रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी आपदा की स्थिति में कंगना को तुरंत लोगों के बीच आना चाहिए था। कांग्रेस अध्यक्ष से जब सवाल किया गया कि कंगना आपदा प्रभावित क्षेत्रों में खिलखिला रही है तो इस पर प्रतिभा सिंह ने कहा, जिनके अपने चले गए। ऐसे लोग गले लगाकर बोलते हैं कि हमने अपने प्रियजनों को खो दिया। ऐसे में एमपी की कोशिश होनी चाहिए कि उनकी जो भी जरूरत है, उन्हें कैसे पूरा किया जाए। कंगना इन बातों की वजह से घिर रही बता दें कि, बीते दो दिनों के दौरान कंगना रनोट सराज, करसोग और नाचन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पर थी। इस दौरान कंगना ने बार- बार एक बात कही कि उनके पास डिजास्टर के लिए फंड नहीं है। उनके पास न कैबिनेट हैं और न ही अधिकारी है। इस दौरान कंगना ने हंसते हुए भी मीडिया से बात की। इन सब बातों को लेकर कंगना अब घिरती नजर आ रही है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी कंगना द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हंसते हुए बात करने पर सवाल उठाया और इस्तीफा मांगा है।