हिमाचल प्रदेश में मंडी सर्किट हाउस में परिवहन कर्मचारी महासंघ इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात की। प्रदेशाध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में हाल ही में अत्यधिक बारिश से हुई क्षति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम इस कठिन समय में सरकार का पूर्ण सहयोग करेगा। मंडी कार्यशाला में करंट लगने से मृत वॉशर पवन गुलेरिया के परिवार के लिए विशेष मांग रखी गई। मृतक कर्मचारी के परिजन को नौकरी प्रतिनिधिमंडल ने उनके परिवार के एक सदस्य को करुणामूलक आधार पर तत्काल रोजगार देने की मांग की। साथ ही सरकार द्वारा घोषित अतिरिक्त और रात्रि समय भत्ते की तुरंत अदायगी पर भी जोर दिया। बैठक में उप प्रधान ओम प्रकाश, महासचिव महेश कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार और रमेश कुमार उपस्थित थे। जानें क्या है मामला बता दें कि एचआरटीसी मण्डी की वर्कशॉप में 30 जून को पवन गुलेरिया कपड़े बदलकर काम पर जा रहा था। वर्कशॉप में लोहे के पोल से उन्हें करंट का झटका लगा। संतुलन बनाने के लिए दूसरे पोल का सहारा लिया, लेकिन वहां भी करंट था। वह पानी में गिर गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। साथी कर्मचारियों ने तुरंत पवन को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पवन गुलेरिया इसी माह जुलाई में सेवानिवृत्त भी होने वाले थे।