मनाली के सोलंगनाला से अटल टनल की ओर स्नो गैलरी के पास बीती रात को फ्लैश फ्लड आ गया। बड़ी मात्रा में सड़क पर मलबा आने के बाद सड़क अवरुद्ध हो गई। बताया जा रहा है कि रात 12 बजे के बाद फ्लैश फ्लड आया। बीआरओ की मशीनरी सड़क की बहाली में जुटी हुई है। कुछ देर में सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया, सोलंगनाला से आगे और लाहौल स्पीति की तरफ से अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग रोहतांग दर्रा से भेजा जा रहा है। रात में बारिश के बाद बाढ़ रात को पहाड़ों पर हुई हल्की बारिश के चलते अचानक स्नो गैलरी के पास बाढ़ आई है। यह क्षेत्र बाढ़ एवं लैंडस्लाइड संभावित जोन है। यहां पर 2024 की बरसात में भी कई बार मलबा सड़क पर आ गया था। यहां देखे बाढ़ से फ्लैश फ्लड की PHOTOS…