हिमाचल प्रदेश में पंजाब के टूरिस्ट की स्टंटबाजी व खतरनाक ड्राइविंग का VIDEO सामने आया है। इसमें ड्राइवर चलती गाड़ी का डोर खोलकर खड़ा होता है और एक पांव से एक्सीलेटर दबाते हुए बाहर लटककर फोरलेन पर गाड़ी चला रहा है। सोलन पुलिस ने इस गाड़ी का डेंजरस ड्राइविंग का 2500 रुपए का चालान काट दिया है। इस स्टंटबाज ड्राइवर देख फोरलेन पर गाड़ी चला रहे दूसरे लोग घबरा जाते हैं। PB-22-Y-0099 नंबर की इस क्रेटा कार के पीछे दूसरी गाड़ी में बैठा व्यक्ति वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि यह बंदा एक्सीडेंट करवाएगा, दूसरों की भी मरवाएगा। इस अनाड़ी ड्राइवर का कोई जागरूक व्यक्ति वीडियो बना देता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह केवल मोटर व्हीकल एक्ट का उलंघन नहीं है, बल्कि अपने साथ साथ दूसरे लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ है। सोलन के सलोगड़ा का वीडियो DSP ट्रैफिक अशोक ने बताया कि यह वीडियो सोलन के सलोगड़ा के आसपास का है और तीन दिन पुराना है। पुलिस ने इसका चालान काट दिया है। यह गाड़ी पंजाब के फिरोजपुर RTO में रजिस्टर है। इस तरह का पहला मामला प्रदेश में पर्यटन सीजन के दौरान अक्सर टूरिस्ट की स्टंटबाजी, सन रूफ से बाहर निकलना, बंद डोर की खिड़की से बाहर लटकना, चलती गाड़ी में शराब के जाम छलकाना, गाड़ी को नदियों में उतार देना जैसे वीडियो सामने आते रहे है। मगर ड्राइवर द्वारा अपनी सीट पर खड़े होकर ऐसी लापरवाही का यह पहला वीडियो बताया जा रहा है। चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर सोलन का वीडियो प्रारंभिक सूचना के अनुसार, यह वीडियो चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर सोलन का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रैफिक एक ही लेन से चल रहा है। ऐसे में इस ड्राइवर की स्टंटबाजी और भी खतरनाक साबित हो सकती थी, क्योंकि दोनों साइड का ट्रैफिक एक ही लेन से चल रहा है। टूरिस्ट के हुड़दंग व स्टंटबाजी के 5 मामले

Spread the love