हिमाचल प्रदेश दो दिन बाद फिर से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 5 जुलाई को 3 जिले और 6 जुलाई को छह जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। आज और कल भी पांच जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है। वहीं मंडी जिला के अलग अलग क्षेत्रों में सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे के बीच 15 जगह बादल फटने की घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है। 34 लोग 48 घंटे से अधिक वक्त बीतने के बाद भी लापता है। अब इनके जिंदा बचने की उम्मीद भी कम ही बची है। मंडी की सराज विधानसभा में 2023 की आपदा से भी ज्यादा नुकसान इस बार बताया जा रहा है। क्षेत्र की 80 फीसदी से ज्यादा सड़कें व रास्ते बंद होने से 150 से ज्यादा गांव का शेष दुनिया से संपर्क कट चुका है। इससे राहत एवं बचाव कार्य में भी बाधा उत्पन्न आ रही है। 168 घर जमींदोज, सैकड़ों परिवार बेघर अब तक की राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) की रिपोर्ट के अनुसार, 168 घर इस आपदा में नष्ट हो गए हैं। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों का आंकड़ा कई गुणा ज्यादा हो गया है। इस आपदा की वजह से सैकड़ों परिवार घर से बेघर हुए हैं। कई क्षेत्रों में तीसरे दिन भी नहीं पहुंच पाई रेस्क्यू टीमें सराज विधानसभा में अभी बड़ी संख्या में ऐसे गांव बताए जा रहे हैं, जहां रेस्क्यू टीमें नहीं पहुंच पाई। जाहिर है कि आने वाले एक दो दिनों में क्षतिग्रस्त घरों और लापता लोगों का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। पूरे प्रदेश में अब तक मानसून में जितना नुकसान हुआ है, उससे कही ज्यादा अकेले सराज विधानसभा में हो चुका है। हेलिकॉप्टर से पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री क्षेत्र की सड़कें अवरुद्ध होने के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर से खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। चिंता इस बात है कि 80 से ज्यादा गांव में दो दिन से बिजली बहाल नहीं हो पाई। पेयजल लाइनें बाढ़ में बहने की वजह से लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा। PWD मंत्री आज सराज जाएंगे प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी आज थुनाग क्षेत्र के दौरे पर जाएंगे और आपदा प्रभावितों से मिलेंगे। यहां पर भारी बारिश से खूब तबाही हुई है। सराज के इन क्षेत्रों में भारी नुकसान सराज विधानससभा के जंजैहली, बगशयाड़, ढींम, कटारू, केवली नाल, जंजैहली के नवनिर्मित बस स्टेंड, बेवड़, रेल चौक, जरोल, बगशयाड़, बोड़ीधार और कुथाह में भारी नुकसान है। थुनाग बाजार में खड्ड के साथ लगती 60 प्रतिशत से ज्यादा दुकानें बाढ़ में बह गई है। 350 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त: जयराम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद कहा, पखरैर पंचायत, डैजी और थुनाग क्षेत्र में ही 350 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। इन जगह पर 25 से ज्यादा लोग लापता हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में इससे भी ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने की मांग की है। 370 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया SDMA के अनुसार, 370 लोग सुरक्षित रेस्क्यू किए गए है। अब तक 104 गौशालाएं, 162 पशु, 31 वाहन, 14 पुल, 1 पावर प्रोजेक्ट फ्लैश फ्लड में बह गया है।