महेंद्रगढ़ के प्रदीप व उसके परिजनों के साथ मनाली में मारपीट की गई। उसने गांव सतनाली में घर लौटने के बाद बताया कि “हम किराए की स्कूटी पर सवार होकर टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचे थे। वहां ट्रैफिक जाम था। कुछ स्थानीय लोगों ने स्कूटी हटाने को कहा और फिर अचानक हमारे परिवार पर हमला कर दिया,”। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। सतनाली गांव के प्रदीप ने बताया कि वह अपनी पत्नी, भाभी, जीजा, बहन, जीजा के भाई और बच्चों के साथ मनाली घूमने आए थे। मारपीट में उनकी पत्नी के साथ चार माह की बच्ची भी नीचे गिर गई। आरोपी एक कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। प्रदीप ने बताया कि सूचना के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मौजूद किसी स्थानीय व्यक्ति ने उनकी मदद नहीं की। प्रदीप ने बताया कि जब पुलिस उन्हें सरकारी अस्पताल ले गई, तो वहां दवाई व इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं थे। सब बाहर से लाने को कहा गया। प्रदीप के अनुसार, ट्रैफिक जाम में फंसे थे। कुछ स्थानीय लोगों ने उनसे स्कूटी हटाने को कहा। इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। लोगों ने उनके परिवार के साथ बुरी तरह मारपीट की। वहीं मनाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रदीप ने बताया कि उनकी मदद वहां उपस्थित किसी स्थानीय लोगों ने नहीं की। उसके बाद उन्होंने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वह वीडियो में बोलते हुए नजर आ रहा है कि यहां मनाली घूमने के लिए कोई न आएं। अगर आए तो अपने साथ अपना इंतजाम करके आएं। उन्होंने बताया कि उनके पिता बीमार रहते हैं, इसलिए वे उनको छोड़कर बाहर कहीं नहीं जा सकते। प्रदीप ने बताया कि जब पुलिस उनको सरकारी अस्पताल में ले गई। वहां पर दवाई व इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं थे। उनको बाहर से लाने के लिए कहा गया।