हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) धर्मशाला आज दोपहर 2 बजे 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। यह परीक्षा करीब 95 हजार स्टूडेंट ने दी है। प्रदेशभर में इसके लिए 2300 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। HPSEB धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट घोषित करेगा। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि लाहौल-स्पीति और पांगी को छोड़कर पूरे प्रदेश में 4 मार्च से शुरू हुई। पहली बार बोर्ड परीक्षा में ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया गया। डिजी लॉकर से आज ही मिलेंगे सर्टिफिकेट रिजल्ट की घोषणा के साथ ही छात्र डिजी लॉकर से अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे। पूर्व में सर्टिफिकेट के लिए छात्रों को रिजल्ट निकलने के बाद भी कई दिन तक इंतजार करना पड़ता था। शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे छात्र शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद छात्र HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे। साल 2024 में 10वीं का रिजल्ट 74.61%, साल 2023 में 89.7% रिजल्ट रहा था। बीते साल हमीरपुर जिले के सरकारी स्कूल नादौन की छात्रा रिधिमा शर्मा ने 700 में से 699 अंक (99.86 प्रतिशत) लेकर प्रदेशभर में टॉप किया था। बीते साल टॉप-92 स्टूडेंट में 72 बेटियां शामिल थी। इनमें 22 सरकारी स्कूलों तथा 70 प्राइवेट स्कूलों के बच्चे थे।

Spread the love