ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांगड़ा हवाई अड्डे से बुधवार को तीन फ्लाइट्स ने उड़ान भरी। एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इंडिगो और एलायंस एयर ने दिल्ली और शिमला रूट पर सेवाएं दीं। बता दें कि भारत-पाक तनाव के चलते सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए गए थे। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट IGO768C दिल्ली से 53 यात्रियों को लेकर धर्मशाला पहुंची। वापसी में IGO7484 से 10 यात्री दिल्ली गए। एलायंस एयर की फ्लाइट LLR823 शिमला से 4 यात्रियों को लेकर धर्मशाला आई। कुल 138 लोगों ने फ्लाइट्स में यात्रा की वहीं वापसी में LLR824 से 8 यात्री शिमला गए। एयरलाइन की फ्लाइट LLR711 दिल्ली से 33 यात्रियों को लेकर आई। वापसी में LLR712 से 30 यात्री दिल्ली गए। कुल 138 यात्रियों ने इन तीन उड़ानों से यात्रा की। यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के साथ पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने का संकेत है।

Spread the love