हमीरपुर में आज खेतों में रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। घटना बिझड़ी कस्बे की है। यह फसल सुरेंद्र कुमार और जगतार सिंह की थी। सूचना मिलते ही दोनों किसान खेत की तरफ दौड़े। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लगभग 30 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया। पीड़ित किसान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने 10,000 रुपए की लागत से गेहूं बीजी थी। जब फसल और तूड़ी को घर ले जाने की तैयारी थी, तभी किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। फायर ब्रिगेड टीम के इंचार्ज बटन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे छोटी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। टीम ने आग बुझाने में मदद की, लेकिन तब तक गेहूं और तूड़ी जलकर राख हो चुकी थी। स्थानीय प्रधान ने हिमाचल सरकार से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Spread the love