अमृतसर पुलिस ने हिमाचल रोडवेज की बसों पर खालिस्तान के नारे लिखने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के गांव मनोचाहल कलां निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर ए डिवीजन थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। मामला हिमाचल रोडवेज के कर्मचारी सुरेश कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया था कि आरोपी ने बस स्टैंड पर खड़ी हिमाचल की बसों की खिड़कियां तोड़ी और उन पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे। पुलिस ने आरोपी को 5 अप्रैल को गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामला सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाव अधिनियम 1984 की धारा 3 और धारा 196, 353 के तहत दर्ज किया गया है।

Spread the love