सोलन के बद्दी में चक्का रोड़ पर एक मोटरसाइकिल चोरी हे गई है। बाइक चोर गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। रात में दो चोरों ने मेडिकल स्टोर के बाहर से बाइक को चुरा लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित राम गोपाल नालागढ़ के कुडंलू के रहने वाले हैं। राम गोपाल ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी मोटरसाइकिल (नंबर एचपी12एम 2169) दुकान के बाहर खड़ी करते हैं। शनिवार की रात भी उन्होंने दुकान बंद करने के बाद बाइक वहीं खड़ी की थी। अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो बाइक गायब थी। बाइक की तलाश में पुलिस दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि देर रात दो अज्ञात व्यक्ति बाइक चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बद्दी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि चोरी गई बाइक की तलाश की जा रही है।