हिमाचल की राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में बुधवार को दो गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान लक्कड़ बाजार में लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया। सूचना के अनुसार, बुधवार को जब लक्कड़ बाजार में मजदूरी करने वाले दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह कहासुनी हाथापाई पर में बदल गई। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर खूब लात घूंसे चलाएं। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। तब जाकर झगड़ा शांत हुआ। घायलों का IGMC में उपचार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के अनुसार मारपीट करने वाले दोनों गुट कश्मीरी है। मारपीट में घायल लोगों को उपचार के लिए IGMC ले जाया गया है जहां उनका मेडिकल करवाया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दोनों गुटों में किस बात को लेकर मारपीट हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है।