हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज भी राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में तपिश देखने को मिल सकती है। बीते कल भी अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कई बार आमने-सामने हुए। सत्तापक्ष के विधायक राज्यपाल के अभिभाषण की सराहना कर रहे हैं, जबकि विपक्ष सरकार पर अभिभाषण के रूप में झूठ परोसने के आरोप लगा रहा है। इससे पहले विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। सदन में आज ज्यादातर सवाल शिक्षा विभाग से जुड़े हुए गूंजेंगे। इलेक्ट्रिक बसों की खरीद से जुड़े सवाल पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। यह सवाल नयना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने पूछा है। विनोद सुल्तानपुरी ने वेस्ट मटीरियल की डिस्पोजल से जुड़ा सवाल पूछा है। सुधीर शर्मा ने पूछा समग्र शिक्षा से जुड़ा सवाल बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत केंद्र से मिली राशि से जुड़ा सवाल पूछा है। इस सवाल पर सुधीर शर्मा सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। जीरो ऑवर्ज में मुद्दे उठाएंगे विधायक प्रश्नकाल के बाद जीरी ऑवर्ज होगा। इसमें सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक अपने अपने चुनाव क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठाएंगे। हिमाचल विधानसभा में जीरो ऑवर्ज की परंपरा विंटर सत्र में ही शुरू की गई है। 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। CM सुक्खू 17 मार्च को आगामी वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे। 26 मार्च को बजट पारित होगा।

Spread the love