शिमला के उप नगर संजौली के एक निजी रेस्तरां के टॉयलेट में मंगलवार दोपहर बाद एक युवक मृत अवस्था मे मिला। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान न्यू शिमला निवासी स्नेहिल (25 से 30 साल आयु) के तौर हुई है। पुलिस के अनुसार, टॉयलेट का दरवाजा करीब एक घंटे तक अंदर से बंद रहा। कई ग्राहक टॉयलेट करने जाना चाह रहे थे। मगर दरवाजा बंद मिला। इसके बाद रेस्तरां संचालकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। दरवाजा तोड़कर टॉयलेट में गई पुलिस तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा तो स्नेहिल पड़ा था। पुलिस को मौके से एक इंजेक्शन सिरिंज भी बरामद हुई। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। काफी समय से नशे का आदी था स्नेहिल बताया जा रहा है स्नेहिल लंबे समय से नशे का आदी था। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण नशे की ओवरडोज माना जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए IGMC भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। आज शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। शिमला में नशे से चौथी मौत शिमला शहर में लगभग दो महीने के दौरान नशे से तीन युवाओं की पहले भी मौत हो चुकी है। यह चौथा मामला है। इससे पहले संजौली, सिमिट्री और लालपानी में तीन लोगों की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। युवक की संदिग्ध मौत से संजौली उप नगर में सनसनी फैल गई है। यह हादसा संजौली पुलिस चौकी से लगभग 30 मीटर दूरी पर स्थित रेस्तरां में हुआ है।