हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के घुरकड़ी में एक निजी बस ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। यह हादसा उस समय हुआ, जब बस ड्राइवर ने एक बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सड़क पर दोनों ओर लगा जाम जानकारी के अनुसार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई बस ने पहले सड़क किनारे गलत तरीके से खड़ी दो गाड़ियों को टक्कर मारी। इसके बाद आगे खड़ी एक ऑल्टो कार भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने ड्राइवर का कराया मेडिकल टेस्ट स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से यातायात को सुचारू किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर का मेडिकल टेस्ट कराया। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love