हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज कैबिनेट मीटिंग लेंगे। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले होंगे। आज की मीटिंग में राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी दी जाएगी, क्योंकि हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होना है। कैबिनेट में बस किराया बढ़ाने को लेकर भी फैसला हो सकता है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस किराया बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज रखा है। प्राइवेट बस ऑपरेटर भी काफी समय से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। एचआरटीसी ने न्यूनतम बस किराया 10 रुपए करने का प्रस्ताव सरकार को भेज रखा है। मीटिंग में चर्चा के बाद सरकार इस पर फैसला करेगी। प्रदेश में काफी समय से बस किराया नहीं बढ़ा है और महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसलिए कैबिनेट आज फैसला लेगी कि बजट सत्र से पहले किराया बढ़ाया जाए या नहीं। स्कूल-कालेज के युक्तिकरण पर होगा फैसला वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूल कालेज के युक्तिकरण का प्रस्ताव भी सरकार को भेज रखा है। सरकार यदि स्कूलों का युक्तिकरण करती है तो 25 बच्चों से कम संख्या वाले 257 स्कूल बंद हो सकते हैं। इसी तरह 100 बच्चों के कम संख्या वाले कालेजों पर ताला लटक सकता है। शिक्षा निदेशालय के गठन पर चर्चा कैबिनेट में आज शिक्षा निदेशालय के पुनर्गठन को लेकर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू चाह रहे हैं कि पहली से 12वीं कक्षा के लिए एक ही निदेशालय हो और कालेज के लिए अलग डायरेक्टोरेट बनाया जाए। इस पर भी आज कैबिनेट में चर्चा होगी। HRTC को बस खरीद की मिल सकती है मंजूरी कैबिनेट मीटिंग में आज हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) को बस खरीद की मंजूरी मिल सकती है। प्रदेश में काफी समय से इलैक्ट्रिक बसों की खरीद का मामला लटका हुआ है। इस पर आज कैबिनेट में चर्चा के बाद सरकार फैसला करेगी। कैबिनेट में विभिन्न विभागों में भर्तियों को लेकर भी फैसला होगा।