कुल्लू : उर्मिला ठाकुर :भुंतर पुलिस ने मिली सुचना के अनुसार आरोपी शिवा शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी पारला भुंतर के घर पर रेड मार कर आरोपी से ३२. ९२ हेरोइन और 176000 नगदी बरामद कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया ! मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपने पिता की बीमारी के बहाने यह हेरोइन लॉक डाउन के दौरान चंडीगड़ लाई थी ! एस पी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की आरोपी और उसके पिता की फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन की गयी तो पता चला कि आरोपी के पिता का कसोल में होटल सन एंड विंड है जो लीज़ पर है जिसकी इनकम पर कोई टेक्स नहीं दिया जो कानूनी अपराध है वहीं आरोपी के पास कोई आय का साधन नहीं है कोई विजनेस भी नहीं है गौर करने वाली बात है की आरोपी ने जनवरी 2020 को नई मारुती सियाज़ स्मार्ट हाई ब्रिड गाड़ी 13 लाख रूपये में खरीदी ,2018 में नई स्विफ्ट डिज़ायर कार 8 लाख रूपये में खरीदी साथ ही इसके आलावा आरोपी के पास 3 और गाड़िया है ! आय का साधन न होने के कारण बैंक अकॉउंट से 70 लाख से ज्यादा की ट्रांजेक्शन होना शक को पैदा करना था !