शिमला जिला के ठियोग में गजेड़ी के समीप बीती रात को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें ट्रक डाइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक ड्राइवर को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। सूचना के अनुसार, ट्रक सरिए से लदा हुआ था। ट्रक नंबर HP-93A-5903 कोटखाई साइड जा रहा था। इस दौरान गजेड़ी में अनियंत्रित होकर सड़क पर बाहर पलट गया। इस हादसे में सोलन जिले के नालागढ़ के ट्रक ड्राइवर माघीराम को गंभीर चोटें आई है। रात 2 बजे पेश आया हादसा पुलिस के अनुसार, यह हादसा सोमवार रात करीब 2 बजे पेश आया। ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर उसके नीचे फंस गया। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मदद को पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल ड्राइवर ठियोग से IGMC शिमला रेफर रात में ही इलेक्ट्रिक कटर मंगाकर ट्रक के हिस्से को काटकर इसके नीचे फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस घायल ड्राइवर को ठियोग अस्पताल लेकर गई, जहां से उसे IGMC शिमला रेफर किया गया। खतरे से बाहर ड्राइवर की हालत ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Spread the love

By