केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल पहले फेल हो गया है। अब पंजाब मॉडल में मोहल्ला क्लिनिक-स्कूल फेल हो गए हैं। स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं है। पंजाब में सब लोग दुखी हो गए हैं। रवनीत बिट्टू ने कहा कि पंजाब सरकार उन ऑफिसर की ट्रांसफर कर रही है, जिन्होंने दिल्ली चुनाव में चंदा नहीं दिया। पिछले कल ही पंजाब सरकार ने विजिलेंस चीफ को बदला है। उन्होंने कहा, भगवंत मान केवल शेरो-शायरी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका से डिपोर्ट बच्चों में पंजाब के ज्यादातर लोग आप सरकार के कार्यकाल में अमेरिका गए। हिमाचल सरकार रेलवे विस्तार को स्टेट शेयर नहीं दे रही: बिट्टू कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू प्रदेश में रेलवे विस्तार के लिए स्टेट शेयर नहीं दे रहे हैं। केंद्र सरकार बजट दे रही है। मगर स्टेट शेयर का 660 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपना शेयर जमा कराए, रेलवे के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। दिल्ली भगदड़ भीड़ की वजह से लग रही: बिट्टू रवनीत सिंह बिट्टू ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से जुड़े सवाल पर कहा, जहां 100 आदमी की जगह है, वहां पर 1000 आदमी आ जाए तो मुश्किल जरूर होती है। उन्होंने कहा कि जो पिक्चर अभी मीडिया से सामने आई है। उसमें भीड़ दिख रही है। हर आदमी एक ट्रेन में जाना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक मंत्री के तौर पर ज्यादा नहीं बोलूंगा। केंद्रीय बजट में हिमाचल को 11806 करोड़: मंत्री केंद्रीय मंत्री ने शिमला में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से हिमाचल में बुनियादी ढांचा तेजी से बढ़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल को इस बजट में 11,806 करोड़ रुपए का विशेष अनुदान दिया गया है, जिससे राज्य की अधोसंरचना, परिवहन, जल आपूर्ति, कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार होगा।

Spread the love

By