हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक होटल के मैनेजर की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश कुमार छत्राल, डाकखाना डीयाना, फतेहपुर के तौर पर हुई है। घटना ज्वालामुखी के सपड़ी क्षेत्र की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, राकेश कुमार छत पर पानी की टंकी की जांच करने गए थे, जहां से वह गिर गए। उनका शव होटल के पास स्थित नाली में मिला। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय कुमार और एसआई नाजर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि मामला 194 बी एनएसएस के तहत दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है और मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। कुछ समय पहले ही राकेश के भाई की भी मौत हुई थी। राकेश लीज पर लिए गए इस होटल का पूरा कार्यभार संभाल रहे थे।

Spread the love

By