बिलासपुर पुलिस की विशेष डिटेक्शन टीम ने 3 नशा तस्करों को पकड़ा है। पुलिस को किरतपुर नेरचौक फोरलेन स्थित टनल नंबर 3 पट्टा में एक पंजाब नंबर की कार से हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जब टीम ने पंजाब नंबर की कार (PB02EM4426) को रोककर तलाशी ली, तो डैशबोर्ड से 20 ग्राम हेरोइन मिली। आरोपियों की पहचान अमृतसर, पंजाब के गुमतला क्षेत्र के रहने वाले रमनदीप सिंह (28), अमृतपाल सिंह (29) और राहुल (32) के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसपी शिवकुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी नशीले पदार्थ कहां से ला रहे थे और इसकी सप्लाई कहां करने वाले थे। उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी स्थिति में अवैध नशे की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गहन जांच कर रही है।