शिमला के मैहली इलाके में एक 18 वर्षीय छात्रा ने अपने कमरे के बालकनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है। छात्रा यहां बिन्द्रा होमस्टे में रह रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की बहन अग्रेता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी मां एक दिन पहले दिल्ली में किसी शादी समारोह में गई थी। घर पर दोनों बहनें अकेली थीं और अलग-अलग कमरों में पढ़ाई कर रही थीं। मान्या सुबह से ही उसे परेशान दिख रही थी, लेकिन उसने उसे पूछने पर कुछ नहीं बताया। छात्रा ने अंदर से दरवाजा कर लिया था बंद
रात करीब 10:15 बजे वह दो-तीन बार बालकनी में आई-गई, इसके बाद दोनों बहनें अपने अपने कमरे में चली गईं। कुछ देर बाद जब अग्रेता बहन के कमरे में जाने लगी, तो कमरा अंदर से बंद था। इस पर उसने बहन को आवाज दी लेकिन उसने आवाज नहीं सुनी इस वह अपने कमरे से बालकनी में गई, जहां उसने देखा कि मान्या ने दरवाजे में लगे लोहे के एंगल से फंदा लगा लिया था। अपनी मां-बहन के साथ रहती थी युवती
अग्रेता ने तुरंत मां को फोन किया और कुछ ही देर में मौसी व अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मान्या को नीचे उतारा और फंदा खोला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।उधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मान्या के माता-पिता 2014 से अलग-अलग रह रहे थे। मान्या अपनी मां और बहन के साथ रहती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।