????????????????????????????????????

{महिमा गौत्तम -कुल्लू }पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल मनाली के आयोजन की तैयारी इन दिनों जोरों पर है। 5 दिन तक चलने वाले मनाली कार्निवाल का शुभारंभ 2 जनवरी को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। यह जानकारी मनाली विधानसभा के विधायक भुनेश्वर गौड़ ने आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुख्खू 1 जनवरी को मनाली आएंगे। इस दौरान वे मनाली विधानसभा क्षेत्र में कुछ विकासात्मक योजनाओं का लोकार्पण भी करगें।उन्होंने कहा कि मनाली कार्निवाल का मुख्य आकर्षण 2 जनवरी होने वाली महा नाटी रहेगी । जिसमें मनाली विधानसभा क्षेत्र के 200 से अधिक महिला मंडल भाग ले रहे हैं ।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल मनाली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कुल्लू जिले में पर्यटकों को आकर्षित कर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई सबसे बड़ी आपदा के बाद एक बार फिर मनाली पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है इसी उद्देश्य के दृष्टिगत विंटर कार्निवाल से पूर्व इस बार मनाली में क्रिसमस के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में पर्यटकों ने शामिल होकर आनंद उठाया।उन्होंने कहा कि आज महा नाटी में लेफ्ट बेंक के 94 महिला मंडलों ने पूर्वभ्यास में भाग लिया जबकि राइट बैंक की तरफ के महिला मंडलो का अलग से पूर्वभ्यास किया जएगा।इस अवसर पर उपमंडलाधिकरी मनाली रमन कुमार शर्मा, कांग्रेस महासचिव देवेंद्र नेगी,आयोजन समिति के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Spread the love