(रोशन शर्मा कुल्लू)-पिछले कई वर्षों से फोरलेन की मार झेल रहे नगवाईं तथा टकोली के व्यापारियों पर कोरोना आफत बन कर टूट पड़ा था । 2 माह के लम्बे लॉकडाउन की वजह से जहाँ दुकानें पूरी तरह से बंद रही, वहीं फर्मेन्टा बायोटेक लैब में अचानक दर्जनो कोरोना के मामले आने से बाजार सूना हो गया था। वहीं आपको बता दें कि न्यूज़ प्लस की खबर का असर दिखने पर एक लम्बे अंतराल के बाद पिछले 2 दिनों से बाज़ार खुल गए जिससे स्थानीय व्यापारियों में ख़ुशी की झलक देखने को मिल रही है। स्थानीय व्यापारियों में ईश्वर दास, बंसीलाल, गंगासिंह, दीपकुमार,राजकुमार ने बताया कि बाज़ार खुलने से लोगों का आवागमन शुरू हो गया है जिससे व्यापार पर अच्छा असर पड़ रहा है और उन्होंने बताया कि अब स्थिति पहले जैसी सामान्य होने लगी है।