चंबा में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपी के कब्जे से 1.16 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी के बाइक को कब्जे में लेकर उसे जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 6 बजे एक पुलिस टीम चंबा-पठानकोट एनएच को सरोल के साथ जोड़ने वाले रावी नदी पर बने परेल पुल के पास खड़ी थी। पुलिस पुल के पास मौजूद थी, तभी पुल के दूसरी तरफ मौजूद शिव मंदिर के तरफ से एक मोटरसाइकिल आया, जिसे नियमित जांच के तहत पुलिस ने बाइक सवार को रोका। पुलिस पूछताछ में संदेह पैदा होने की वजह से पुलिस ने बाइक सवार की तलाशी ली। जिसमें आरोपी के पास से 1 किलो 16 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने पंजाब के नंबर वाली बाइक को कब्जे में लेकर पूछताछ की तो बाइक राइडर की पहचान 31 वर्षीय आलमगीर पुत्र श्माऊन निवासी गांव ज्यूरी डाकघर चरडा तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Spread the love

By