हिमाचल प्रदेश के शिमला के लक्कड बाजार में आज सुबह आइस स्केटिंग का सफल ट्रायल किया गया। इसे देखते हुए आइस स्केटिंग क्लब शिमला ने कल यानी सोमवार से यहां रोजाना स्केटिंग शुरू करने का निर्णय लिया है। जब तक अच्छी आइस नहीं जम जाती, तब तक रोजाना सुबह 8 से 10 बजे तक स्केटिंग होगी। शौकीन पहुंचकर उठाते है आनंद शिमला में ज्यादा ठंड पड़ने और अच्छी आइस जमने के बाद लक्कड बाजार रिंक में दिनभर स्केटिंग की जा सकेगी। यह प्रदेश और देशभर के स्केटिंग के शौकीन के लिए अच्छी खबर है। शिमला में स्केटिंग के लिए देशभर से लोग लक्कड बाजार के आइस स्केटिंग रिंक पहुंचते हैं और यहां पर सर्दियों में हर साल दो से तीन महीने तक स्केटिंग का आनंद उठाते हैं। प्राकृतिक ढंग से जमने वाली आइस शिमला के आइस स्केटिंग रिंक लक्कड बाजार में अमूमन दिसंबर के पहले सप्ताह से प्राकृतिक ढंग से बर्फ जमते ही स्केटिंग शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार मौसम अनुकूल नहीं है। बर्फबारी नहीं होने और दिन के समय तापमान ज्यादा बढ़ने से बर्फ को जमाने में परेशानी हो रही है। इसी तरह आसमान में बादलों के छाने से भी बर्फ पिघल रही है। शिमला देश का इकलौता ऐसा स्केटिंग रिंक है, जहां आइस प्राकृतिक ढंग से जमाई जाती है। शिमला में 1920 से हो रही स्केटिंग शिमला में आइस स्केटिंग का इतिहास 104 साल पुराना है। यहां पर साल 1920 से आइस स्केटिंग हो रही है। कुछ दशक पहले तक जब अच्छी ठंड पड़ती थी, तो 15 नवंबर से स्केटिंग शुरू हो जाती थी, पिछले 8-10 सालों से समय पर बर्फबारी नहीं होने की वजह से 15 दिसंबर के बाद ही स्केटिंग शुरू हो पा रही है। मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह तक चलती है। बीते साल शिमला में न के बराबर बर्फबारी हुई थी। इस वजह से पिछले साल भी शिमला में कुछ ही दिन तक स्केटिंग हो पाई थी। अभी सुबह के समय होगा स्केटिंग सेशन शिमला के आइस स्केटिंग रिंक क्लब के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी रजत मल्होत्रा ने बताया कि अगर मौसम ऐसा ही रहा तो कल से शिमला में रेगुलर स्केटिंग शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए स्थानीय लोगों सहित देशभर के शौकीन यहां पहुंचकर स्केटिंग का आनंद उठा सकते हैं।