{ललित ठाकुर -पधर} द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरी के गांव लोहथा व देवरी के प्रभावितों को प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी आर्थिक सहायता नही मिली है जिस कारण प्रभावित लोगों में रोष है । लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से लोगों की किसी भी तरह की आर्थिक सहायता नहीं की गई है । लोगों का कहना है कि एक या दो परिवार को छोड़कर किसी भी परिवार को आर्थिक मदद नही मिली । लोगों का कहना हर की सदर एसडीएम क्षेत्र में ही लोगों के घरों व क्वार्टर में केवल रेत ही गई थी जिसके लिए प्रशासन ने फोरी राहत के तौर पर पचास जहर से लेकर एक लाख तक की आर्थिक मदद दी गयी । ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के घर और गौ शाला बह गई लेकिन लोगों को फोरी राहत के तौर पर एक रुपये भी नही मिले जिस कारण लोगों ने प्रशासन के ऊपर भेदभाव का आरोप लगाया है । लोगों का कहना हैं कि शहरी क्षेत्रों के बजाय ग्रामीण क्षेत्रो में अधिक नुकसान हुआ है लेकिन प्रशासन भेदभाव कर रहा है ।कहा कि शहरी क्षेत्रों के लोगों को पचास हजार से एक लाख रुपये तक कि फौरी राहत गई गयी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में राहत के तौर पर राशन किट और तिरपाल ही दिए गए । ग्रामीणों ने मांग की है कि जो यहां के पशु और जमीन जो पानी में बह गए हैं उन लोगों के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए क्योंकि लोगों की नगदी फसल पानी में बह गई है जबकि सरकार और प्रशासन लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ।तहसीलदार औट दीक्षांत ठाकुर का कहना है कि देवरी में नुकसान की सभी रिपोट बना दी गयी है लोगों को उचित मुआवजा मिलेगा । कहा कि पण्डोह में 15 जुलाई से पहले नुकसान हुआ है जिस कारण सरकार की नोटिफिकेशन के हिसाब से राहत राशि लोगों को मिली है । जबकि देवरी में अगस्त को नुकसान हुआ है ।