{ न्यूज़ प्लस ब्यूरो – ऊना} आईओसीएल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से रसोई गैस की आपूर्ति लेकर जा रहे ट्रक चालक के साथ मारपीट करने और ट्रक में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि आइओसीएल बॉटलिंग प्लांट प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटर यूनियन के बीच चल रहे विवाद के कारण रसोई गैस की ढुलाई करने वाली गाड़ियों को पुलिस की गाड़ियों द्वारा एस्कॉर्ट किया जाता है। इस घटना के दौरान भी पुलिस की गाड़ियां इन ट्रकों के आगे चल रही थी लेकिन जब तक पुलिस के जवान वापस घटनास्थल पर पहुंचे तब तक हमलावर अपना काम कर चुके थे। पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए थे मारपीट करने वाले मिली जानकारी के मुताबिक कांगड़ा जिला की इंदौरा तहसील के तहत गांव दकवाह निवासी राकेश कुमार पुत्र पुन्नू राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रक (एच पी -78-1392) में इंडियन ऑयल गैस प्लांट रायपुर सहोड़ा से रसोई गैस के सिलेंडर लोड करवा कर निकला था। हालांकि पुलिस की गाड़ियां भी ट्रकों की सुरक्षा के लिए आगे चल रही थी। इस दौरान जब वह ट्रक लेकर प्लांट से कुछ ही दूरी पर स्थित बसदेहड़ा पहुंचा तो मोटरसाइकिल और स्कूटर पर सवार कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके ट्रक के आगे अपने वाहन लगाकर घेराबंदी कर दी। यह भी पढ़े:हादसाः धनोटू में गाड़ी ने मारी बच्ची को टक्कर, पीजीआई ले जाते हुई ट्रक रोकने वाले लोगों ने फौरन ईट पत्थरों से ट्रक में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया जबकि विरोध करने पर चालक राकेश कुमार से मारपीट भी की गई। इस दौरान जब पुलिस कर्मचारियों को इस वारदात का पता चला तो वह भी फौरन वापस मौके की तरफ भागे लेकिन तब तक हमलावर ट्रक में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ सीट पर बैठे चालक से बुरी तरह मारपीट कर फरार हो चुके थे। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।