{महिमा गौत्तम – कुल्लू } कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के लारजी बांध में जल क्रीड़ाएं आरंभ की जाएगी। यह जानकारी आज उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने लारजी बांध में जल क्रीड़ाएं आरंभ करने सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।उन्होंने कहा कि लारजी बांध में जल क्रीड़ाएं आरम्भ होने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा इससे क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होने में सहायता मिलेगी और बंजार उपमंडल प्रयत्न मानचित्र पर उभरेगा। लारजी बांध में नोकायायन ,मोटर बोट सहित अन्य जल क्रीड़ायें आरम्भ होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जल क्रीड़ाएं आरम्भ करने के लिए स्थानीय लोगों विशेषकर परियोजना प्रभावितो को प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक मैं निर्णय लिया गया कि लारजी बांध में जल क्रीड़ा आरंभ करने के लिए वाटर स्पोर्ट्स सोसाइटी कुल्लू का पंजीकरण किया जाएगा। उपायुक्त कुल्लू इस सोसायटी के अध्यक्ष होंगे ।पूलिस अधीक्षक कुल्लू, अटल विहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं सबद्ध खेल संस्थान मनाली के निदेशक , अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू उपाध्यक्ष होंगे ।जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू सदस्य सचिव एवं कोषाध्यक्ष होंगे ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू उप मण्डलाधिकारी बंजार, डीएफओ बंजार, बीडीओ बंजार, जिला खेल अधिकारी कुल्लू , अधिशासी अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड लारजी परियोजना, इंस्ट्रक्टर जल क्रीड़ा एबीवीआईएमएएस मनाली, उप निदेशक मत्स्य विभाग व एसडीएम बाली चौकी मंडी सरकारी सदस्य होंगे इसके अलावा ग्राम पंचायत लारजी के प्रधान गुड्डू ,होटल एसोसिएशन जीबी बंजार के अध्यक्ष , के अलावा राकेश कुमार ,हेमराज शर्मा , वेद प्रकाश टी सी महंत गैर सरकारी सदस्य होंगे।उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियां आरंभ करने के लिए एक तकनीकी कमेटी का गठन निदेशक अटल बिहारी वाजपई पर्वतारोहण एवं सबद्ध खेल संस्थान मनाली की अध्यक्षता में किया जाएगा।जिसमें पुलिस अधीक्षक कुल्लू या उनके प्रतिनिधि ,उपमण्डलाधिकारी बंजार ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू ,वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के 2 सदस्य, जिला खेल अधिकारी कुल्लू सदस्य होंगे। रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी के इंचार्ज इस कमेटी सदस्य सचिव होंगे ।उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक अन्य रेगुलेट्री कमेटी का भी गठन किया जाएगा । जिसके अध्यक्ष उपायुक्त कुल्लू होंगे ।पुलिस अधीक्षक कुल्लू, राफ्टिंग राफ्टिंग केंद्र पिरढ़ी कुल्लू के इंचार्ज, उपमंडलाधिकारी बंजार,लोक निर्माण विभाग के सम्बंधित क्षेत्र के मैकेनिकल अधिशासी अभियंता, अधिशाषी अभियंता विधुत, इस कमेटी के सदस्य होंगे।जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू इस कमेटी की सदस्य सचिव होगी।उपायुक्त गर्ग ने वाटर स्पोर्ट्स सोसायटी कुल्लू का एक सप्ताह के भीतर पंजीकरण करने के निर्देश दिए।बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने किया।बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कुल्लू प्रशांत सरकेक,एबीवीआईएमएएस के निदेशक अविनाश नेगी सहित सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।