हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनोट के मनाली स्थित घर पर आज काफी संख्या में लोग उनका आभार जताने पहुंचे। दरअसल, कंगना ने सितंबर में मनाली के दौरे के दौरान जनता से सड़क, रास्ते और सामुदायिक भवन बनाने का वादा किया था। कंगना ने इन विकास कार्य के लिए बजट मंजूर करवाकर जनता को आज इनके सेंक्शन-लेटर दिए। इस दौरान कंगना ने भरोसा दिया कि मंजूर किए गए प्रोजेक्ट का समयबद्ध काम पूरा किया जाएगा। बता दें कि कंगना ने मनाली गांव के शमशान घाट तक रास्ता बनाने के लिए 10 लाख सांसद निधि से स्वीकृत किए। बीते दिनों मानसून सीजन में भारी बारिश के बाद मनालसु नाले में बाढ़ से रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। तब कंगना चुनाव में मिली जीत का आभार जताने क्षेत्र में आई थी। उस दौरान कंगना ने रास्ता बनाने के लिए बजट देने का वादा किया था। पंचायत को सड़क और कल्वर्ट के लिए 6 लाख दिए कंगना ने ग्राम पंचायत वशिष्ट में सरस्वती माता से वशिष्ठ स्कूल तक सड़क बनाने व कल्वर्ट (पुलिया) के निर्माण को सांसद निधि से 6 लाख रुपए मंजूर किए। यह प्रस्ताव पंचायत द्वारा 30 सितंबर 2024 को सांसद के समक्ष रखा था। सामुदायिक भवन सियाल के लिए 10 लाख कंगना ने अपनी सांसद निधि से सियाल स्थित सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत की है। इस दौरान कंगना ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के लिए भी 17.50 लाख की राशि देने की भी घोषणा की। लगवैली के भल्याणी गांव पहुंची सांसद कंगना कुल्लू जिले की लगवैली के भल्याणी गांव पहुंचीं। यहां भू-भू जोत टनल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने टनल के निर्माण का मामला केंद्रीय मंत्रालय के समक्ष उठाया है। उन्हें इस बारे में आश्वासन भी दिया है। उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लोकसभा चुनाव में प्रचार करने कुल्लू आए थे, तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनका और प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भू-भू टनल बने।

Spread the love

By