{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – किन्नौर } पीडब्ल्यूडी कल्पा मंडल ठेकेदार यूनियन का चुनाव रिकांगपिओ में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सर्व सम्मति से मान चन्द नेगी को कल्पा मंडल पीडब्ल्यूडी ठेकेदार यूनियन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी तरह रूप नारायण को उपाध्यक्ष, राज कुमार, ललित कुमार को सचिव, इंद्र को कोषाध्यक्ष,अशोक कुमार, उत्तम कुमार, भीम सेन, उमेश, मोहित व देव को सदस्य बनाया गया।वहीं, पूह खंड के आईपीएच ठेकेदार यूनियन की बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह रिकांगपिओ में हुई। बैठक में नए ठेकेदार यूनियन का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से वीरेंद्र नेगी को पूह खंड आईपीएच मंडल ठेकेदार यूनियन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रज्ञा नेगी को उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार व जीत राम को सचिव, लोबजंग को कोषाध्यक्ष, शक्ति सिंह, दोर्जे नेगी, शिव कुमार, संजीव, लोबजंग, सुन्दर सिंह को सदस्य बनाया गया।वहीं राकेश चारस को आईपीएच कल्पा मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राजेश कुमार को उपाध्यक्ष,राजेश शुदारंग को सचिव, विरेंदर कुमार को कोषाध्यक्ष व अजयवीर को सदस्य नियुक्त किया गया है।