चंबा-पठानकोट मार्ग पर चुराह का युवक 700 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार हुआ है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज किया गया है। मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज हुआ। जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कांगड़ा का पुलिस दल गुरुवार रात को चंबा-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गश्त कर रहा था। उसी टाइम टीम को सूचना मिली की एक युवक परेल पुल के पास आपत्तिजनक सामग्री है। युवक नीले रंग की कमीज व जींस पेंट पहना हुआ है और पीठ पर बैग लटकाए हुए है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर पहुंच कर पाया कि वहां एक युवक खड़ा था। उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया। पुलिस ने शंका के आधार पर युवक के पास मौजूद बैग की तालाशी ली तो पिट्ठी बैग के रखी 700 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान 29 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र हीरा लाल निवासी गांव मजनी डाकघर जुंगरा तहसील चुराह के रूप में बताई। पुलिस चौकी सुल्तानपुर को सूचित किया गया जिसके बाद चौकी प्रभारी एएसआई रघुवीर सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की।