हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। सीएम सुक्खू ने पीएम को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार सभी वादों को पूरा कर रही है। राज्य में समग्र विकास किया जा रहा है। सीएम सुक्खू ने लिखा, हमें इस बात पर गर्व है कि हमने 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान की गई 10 गारंटियों में से 5 को पहले ही पूरा कर लिया है। सीएम ने इस पोस्ट को प्रधानमंत्री मोदी को टैग किया है। मोदी ने चुनावी जनसभा में हिमाचल पर साधा था निशाना दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को चुनावी जनसभा में कहा, कांग्रेस पार्टी जानती है कि झूठे वादे करना आसान है। मगर उन्हें सही तरीके से लागू करना बहुत कठिन या असंभव है। वे हर चुनाव में लोगों से वादे करते हैं, लेकिन भली-भांति जानते हैं कि उन्हें पूरा नहीं कर पाएंगे। अब वे लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में विकास और वित्तीय स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। ‘कांग्रेस को वोट देने का मतलब बेहिसाब लूट को वोट देना: पीएम मोदी ने कहा, जनता को कांग्रेस के झूठे वादों से सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा, हाल ही में हमने देखा कि हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को खारिज कर दिया और एक ऐसी सरकार को चुना जो स्थिर और विकासोन्मुख है। उन्होंने कहा कि देशभर में यह समझ बढ़ रही है कि कांग्रेस को वोट देना यानी शासन में कमी, खराब अर्थव्यवस्था और बेहिसाब लूट के लिए वोट देना है।