{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -ऊना } नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड-6 में 46 वर्षीय व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नीरज कुमार पुत्र रामपाल निवासी संतोषगढ़ के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।बताया जा रहा है कि मृतक औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के एक उद्योग में कार्यरत था। जानकारी ये भी है कि मृतक युवक विदेश जाने की चाहत में था, लेकिन विदेश जाने का उसका काम नहीं बनने के चलते भी वह तनाव में चल रहा था।जानकारी के मुताबिक वीरवार को वह रोजमर्रा की तरह दोपहर का भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। देर रात तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो उसकी पत्नी ने उसे ड्यूटी पर भेजने के लिए जगाने का प्रयास किया। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर जब अंदर से कोई आवाज नहीं आया तो आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पड़ोसियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो नीरज कुमार फंदे पर लटक रहा था। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही